Fatehabad News: दो सप्ताह से लापता व्यक्ति का शव खेतों में मिला, मौत का कारण पता नहीं
Fatehabad News: फतेहाबाद के नजदीकी गांव बरसीन के खेतों में करीब दो सप्ताह से लापता बुजुर्ग का शव मिला है। सदिंग्ध परिस्थितियों में मिले शव की पहचान गांव बरसीन निवासी लक्ष्मण दास (58) के रूप में हुई है। बताया गया...
Fatehabad News: फतेहाबाद के नजदीकी गांव बरसीन के खेतों में करीब दो सप्ताह से लापता बुजुर्ग का शव मिला है। सदिंग्ध परिस्थितियों में मिले शव की पहचान गांव बरसीन निवासी लक्ष्मण दास (58) के रूप में हुई है। बताया गया है कि लक्ष्मण दास करीब दो सप्ताह पहले रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही पुलिस को दी गई थी। परिजन उन्हें दो सप्ताह से तलाश कर रहे थे।
शुक्रवार को गांव के कुछ लोगों ने खेतों में एक शव पड़ा देखा और तुरंत इसकी सूचना चेयरमैन प्रतिनिधि कालू बरसीन को दी। कालू ने पुलिस को मौके पर बुलाया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फतेहाबाद भिजवा दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच प्रत्येक एंगल से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।