Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fatehabad News: नशे के गढ़ कारगिल में पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 3 मई Fatehabad News: शहर में नशे के गढ़ के रूप में कुख्यात कारगिल (गुरुनानक पूरा मोहल्ला) में पुलिस ने शुक्रवार को चारों ओर से नाकाबंदी करके नाके लगा दिए। मोहल्ले में आने जाने वाले लोगों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने के प्रयास का आरोपी व कार। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 3 मई

Fatehabad News: शहर में नशे के गढ़ के रूप में कुख्यात कारगिल (गुरुनानक पूरा मोहल्ला) में पुलिस ने शुक्रवार को चारों ओर से नाकाबंदी करके नाके लगा दिए। मोहल्ले में आने जाने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है।

Advertisement

गत दिवस यानी 2 मई को फतेहाबाद के कारगिल मोहल्ला ( गुरु नानक पुरा मोहल्ला) में नशे की रोकथाम हेतु नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश की तथा फरार हो गया।

एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि हमला करने की कोशिश करने के आरोपी को कार सहित कुछ ही घंटों में काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान शेखुपुर दड़ौली के सुमित रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में हत्या प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब हैं कि शहर का गुरुनानक पूरा मोहल्ला जिसे आम बोलचाल की भाषा में कारगिल कहते हैं। दशकों से नशे के गढ़ के रूप में कुख्यात है। पहले यहां अधिकांश घरों में हथकढ़ शराब बिकती थी। जिसका स्थान अब चिट्टे व चुरा पोस्त ने ले ली। हालांकि कुछ साल पहले मोहल्ले से दूर गुरुनानक पूरा चौकी की स्थापना की गई। जिसके बाद नशा कम होने की बजाय बढ़ गया।

मोहल्ले की महिलाएं अनेकों आरोप लगा चुकी हैं कि नशा बिकवाने में पूरी गुरुनानकपुरा चौकी संलिप्त है। कभी कोई मोहल्ले वाला शिकायत करता था तो नशेड़ी उनसे मारपीट करने लग जाते हैं, उनका आरोप है कि पुलिस नशेड़ियों को चौकी में ले जाकर छोड़ देती है। पुलिस कभी कभार एक दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लेती थी। इसके अलावा नशा बेचने वालों ने पूरी गलियों को सीसीटीवी से लैस कर रखा है, ताकि पुलिस के आगमन का पता लग जाए। एसपी सिद्धांत जैन के आने के बाद पहली बार पूरे मोहल्ले में नाकाबंदी की गई है।

Advertisement
×