Fatehabad News: नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन, 15 दिन में 26 मामले दर्ज, 51 तस्कर गिरफ्तार
फतेहाबाद, 16 जून (हप्र)
Fatehabad News: जिला पुलिस द्वारा जिलेभर में अवैध नशा कारोबार के विरुद्ध सघन अभियान चला कर नशा तस्करों की विरुद्ध ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है। इसी अभियान के तहत 1 जून से 15 जून तक पुलिस ने 3 कमर्शियल मात्रा के मामलों सहित कुल 26 मामले दर्ज कर 51 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे लाखों रुपये मूल्य के मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, उनकी आपूर्ति और इससे जुड़े नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा ।
इसी दिशा में जिले के सभी थाना प्रभारियों, सीआईए यूनिट एवं विशेष टीमों द्वारा लगातार छापेमारी कर नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीते पखवाड़े में 203 ग्राम हेरोइन, 1053किलोग्राम चूरा पोस्त, 3 किलो के करीब गांजा, 12सौ नशीली गोलियां तथा 140 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 6 उद्घोषित अपराधियों और 15 बेल जंपर्स को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि फतेहाबाद पुलिस नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। यदि किसी को नशा तस्करी अथवा इससे जुड़े किसी नेटवर्क के बारे में कोई भी सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल निकटतम पुलिस थाना या साइबर हेल्पलाइन पर सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।