Fatehabad News: भिवानी अदालत में फायरिंग का आरोपी फतेहाबाद में पुलिस मुठभेड़ में घायल
Fatehabad News: फतेहाबाद के गांव दरियापुर और करनौली के बीच भिवानी सीआईए पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल रोहित गत 4सितंबर को भिवानी अदालत हुई फायरिंग में आरोपी था।
आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस की ओर से भी क्रॉस फायरिंग उसकी पिंडली में गोली लगी, जिससे वह गिर गया तथा पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस ने उसे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। अस्पताल से उसकी मरहम पट्टी करके अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना बीती रात करीब साढ़े दस बजे की बताई गई है। भिवानी पुलिस के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के अनुसार फतेहाबाद सदर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपी रोहित 4 सितंबर को भिवानी अदालत में हुई फायरिंग में वांछित था जो सिरसा के गांव रंगड़ीखेड़ा का निवासी है। वह फिलहाल सिरसा शहर में ही प्रीत नगर में रह रहा था। भिवानी सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी रोहित फतेहाबाद के कुक्कड़ा वाली मोड़ पर कही जाने के लिए खड़ा है।
इस पर भिवानी सीआईए की टीम इंस्पेक्टर रविंद्र के नेतृत्व में वहां पहुंची तो आरोपी ने पुलिस को अपनी ओर आते देखा तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। तथा गांव करनौली की ओर भागा। गांव करनौली वाटर वर्क्स के पास क्रॉस फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। जिस पर उसे पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित ने पुलिस कर्मचारियों को मारने की नियत से उन पर फायरिंग की। भिवानी पुलिस ने आरोपी से एक अवैध पिस्तौल बरामद किया है।
भिवानी पुलिस सीआईए टीम में इंस्पेक्टर रविंद्र एएसआई रोहताश, सिपाही प्रदीप व गाड़ी चालक कुलदीप शामिल थे। फतेहाबाद सदर पुलिस ने भिवानी पुलिस के इंस्पेक्टर रविंद्र की शिकायत पर आरोपी रोहित पर विभिन्न धाराओं के तहत् मामला दर्ज कर लिया है।