ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फतेहाबाद व जींद में खेतों में लगी भीषण आग, कई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जली

मदन लाल गर्ग/जसमेर मलिक/हप्र, फतेहाबाद/जींद, 17अप्रैल Fatehabad News: बीती रात जिले में आग ने जमकर तांडव मचाया। गांव कासिमपुर के खेतों में देर रात लगी आग से करीब 12 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई तथा करीब...
Advertisement

मदन लाल गर्ग/जसमेर मलिक/हप्र, फतेहाबाद/जींद, 17अप्रैल

Fatehabad News: बीती रात जिले में आग ने जमकर तांडव मचाया। गांव कासिमपुर के खेतों में देर रात लगी आग से करीब 12 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई तथा करीब 150 एकड़ में गेहूं के फाने जल गए। तेज हवा के कारण खेतो में तेजी से आग फैली, जिससे आस पास के गांवों में अफरातफरी का माहौल बन गया।

Advertisement

फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। जाखल, धारसूल, भूना व टोहाना से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सुबह 3 बजे तक आग पर काबू पाया।

याद रहें कि बुधवार सुबह फतेहाबाद में खेतों में लगी आग ने कहर बरपाया था। बताया जाता है कि आग लगने का कारण कासिमपुर के पूर्व सरपंच के खेत में लगे ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकलना रहा।

जींद में बिजली शार्ट सर्किट से जली गेहूं की फसल

जींद में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से खेतों में खड़ी गेहूं की 9 एकड़ के करीब फसल जलकर राख हो गई। किसानों का आरोप है कि बिजली निगम की लापरवाही के कारण उनकी फसल जली है। किसानों ने बिजली निगम के खिलाफ शिकायत भी दी है।

जींद के गांव दालमवाला से शाहपुर रोड की तरफ श्रीराग खेड़ा के खेतों में रात को बिजली की तारों से उठी चिंगारी के कारण आग लग गई। किसानों ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 को फोन किया, लेकिन काफी देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। आसपास के किसानों ने ट्रैक्टरों की हेरो की सहायता से आग के चारों तरफ खोदाई कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गांव से भी किसान आ गए और पानी के ड्रम की सहायता से आग को बुझाने में जुट गए।

इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक आग के कारण आठ एकड़ फसल जल चुकी थी। श्रीराग खेड़ा गांव के किसान सुखबीर ने बताया कि उसकी पांच एकड़, किसान दलशेर की डेढ़ एकड़ और एक और किसान की दो एकड़ फसल आग के कारण पूरी तरह से जल गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची। रात को साढ़े 11 बजे लाइट छोड़ी जाती है, लेकिन फॉल्ट आ गया था, जिसे निगम कर्मियों ने चेक नहीं किया। किसान सुखबीर ने बताया कि उन्होंने बिजली निगम की लापरवाही की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है।

इधर गुरुद्वारा की जमीन में खड़ी एक एकड़ फसल जली

वहीं दूसरी तरफ रोहतक रोड पर गुरुद्वारा साहिब के खेतों में रात को एक बजे सफेदे का पेड़ बिजली की तार पर गिर गया और इससे उठी चिंगारी के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। गुरुद्वारा के सेवादार गुरविंद्र सिंह चौगामा ने बताया कि एक एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल और आठ एकड़ में गेहूं के फाने जलकर राख हो गए। ट्रैक्टरों से पानी के पंप लगाकर पानी की बौछारें की गई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को बुलाया गया। करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया।

Advertisement
Tags :
Fatehabad newsharyana newsHindi Newsफतेहाबाद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार

Related News