Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fatehabad News: वीजा दिलाने के नाम पर 38 लाख की ठगी करने वाला कबूतरबाज काबू

फतेहाबाद, 20 जून (हप्र) Fatehabad News: आर्थिक अपराध शाखा ने वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक कबूतरबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतिंदर उर्फ साहिल निवासी कपिल विहार कॉलोनी, अलीगढ़ हाल निवासी जयपुरिया अपार्टमेंट,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फतेहाबाद, 20 जून (हप्र)

Fatehabad News: आर्थिक अपराध शाखा ने वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक कबूतरबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतिंदर उर्फ साहिल निवासी कपिल विहार कॉलोनी, अलीगढ़ हाल निवासी जयपुरिया अपार्टमेंट, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

Advertisement

इकोनॉमिक सेल के प्रभारी निरीक्षक संदीप ने बताया कि इसी साल 18 मार्च को अनिल कुमार निवासी आकावाली तथा नवीन निवासी भोड़िया खेड़ा द्वारा एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि सतिंदर और उसके सहयोगी चंदन व एक अन्य व्यक्ति ने यूके वीजा दिलाने के नाम पर ₹37.80 लाख की ठगी की। शिकायतकर्ताओं ने अपने चार रिश्तेदारों के वीजा के लिए प्रति व्यक्ति 20 लाख रुपए देने की बातचीत की थी। तय हुआ था कि आधी राशि वीजा से पहले तथा शेष वीजा लगने के बाद दी जाएगी।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार 31लाख अस्सी हजार नगद तथा 6 लाख की राशि बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। आरोपी ने केवल एक पासपोर्ट लिया, जिसे बिना वीजा लगाए वापस लौटा दिया गया। इसके बाद वह तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए वीजा प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की बात करता रहा, लेकिन पैसा लौटाने से बचता रहा।

जब शिकायतकर्ताओं ने बार-बार संपर्क किया तो आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।आरोपी ने लगभग आठ महीनों तक पीड़ितों को बहानेबाजी करता रहा। जिस पर इकोनॉमिक सेल फतेहाबाद ने गहन जांच कर आरोपी सतिंदर उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।

Advertisement
×