Fatehabad News: क्रिप्टोकरेंसी में दोगुना पैसा कमाने का झांसा देकर 53 लाख की ठगी
Fatehabad News: आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर दोगुना पैसा कमाने का लालच देकर 53 लाख की ठगी करने वाले एक संगठित ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सहायक पुलिस अधीक्षक दिव्यांशी सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि टोहाना की गुंजन भुटानी ने 16 सितंबर 2024 को मामला दर्ज करवाया था। उसकी शिकायत में आरोप लगाया गया कि कुछ व्यक्तियों ने उसके पति अतुल भूटानी को ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर दोगुना रिटर्न देने का झांसा देकर 53 लाख रुपये का निवेश करवा लिया और बाद में पूरी राशि हड़प ली।
जिस पर पुलिस ने कुलां के पवन कुमार गांव नांगला के हरजिन्द्र सिंह व उसकी पत्नी गुरजीत कौर तथा इन्दाछुई के विक्रम व नवीन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था।आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने तकनीकी और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर इ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों में से एक विक्रम सिंह पुत्र जिले सिंह, निवासी गांव इन्दाछुई, तहसील टोहाना, जिला फतेहाबाद को गुप्त सूचना और साइबर सेल की सहायता से गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक संगठित ठग गिरोह का हिस्सा है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, फर्जी निवेश वेबसाइट्स, और व्हाट्सएप/टेलीग्राम जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर आमजन को तेजी से पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करता है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की निवेश योजना, विशेषकर क्रिप्टोकरेंसी में दोगुना पैसा कमाने के लालच से बचें। किसी भी अनजान वेबसाइट, ऐप या लिंक पर बिना सत्यापन के अपनी व्यक्तिगत जानकारी या पैसे साझा न करें।