Fatehabad News: वर्क वीजा के नाम पर 20 लाख की ठगी, पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा आरोपी
Fatehabad News: फतेहाबाद में चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत जिला साइबर पुलिस ने वर्क वीजा के नाम ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गुजरात के अहमदाबाद से आरोपी को पकड़ने के लिए लगभग 12सौ किलोमीटर की दूरी तय की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान वरुण चक्रवर्ती पुत्र अमरिक चक्रवर्ती निवासी अहमदाबाद (गुजरात) के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक लाख रुपये नकद तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को अहमदाबाद की अदालत में पेश कर राहदारी रिमांड पर फतेहाबाद लाया जा रहा है। जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी।
थाना साइबर फतेहाबाद प्रभारी राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहबाद के मॉडल टाउन निवासी भवजीत सिंह ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के अनुसार 2023 में आरोपी वरुण चक्रवर्ती ने वर्क वीज़ा दिलाने का झांसा देकर शिकायतकर्ता के एक परिचित के दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए थे।आरोपी ने पहले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से लगभग दो लाख रुपये वसूले। इसके उपरांत, अपने साथी अमरेंद्र पुरी के माध्यम से फतेहाबाद में 18 लाख रुपये नकद भी प्राप्त किए। इस प्रकार कुल 20 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया।
आरोप है कि पीड़ित को फर्जी वर्क परमिट दिखाकर गुमराह किया और किस्तों में पैसे लौटाने का झांसा देकर संपर्क बनाए रखा। कुछ समय बाद आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया और अपने सभी वादों से मुकर गया।
इस संबंध में थाना साइबर फतेहाबाद में 18सितंबर 2024 को मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच में पुलिस टीम ने गुजरात में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।