Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फतेहाबाद में सबसे ज्यादा लाइसेंसी हथियार, जमा करवाने में फिसड्डी

हिसार, 20 अप्रैल (हप्र) आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाने के पुलिस के अभियान के दौरान खुलासा हुआ है कि हिसार मंडल के फतेहाबाद जिले में सबसे ज्यादा हथियार है और यही जिला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 20 अप्रैल (हप्र)

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाने के पुलिस के अभियान के दौरान खुलासा हुआ है कि हिसार मंडल के फतेहाबाद जिले में सबसे ज्यादा हथियार है और यही जिला हथियार जमा करवाने में सबसे फिसड्डी साबित हुआ है। वहीं सिरसा जिले में अब तक सबसे ज्यादा हथियार जमा हुए हैं।

Advertisement

पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार हिसार मंडल में कुल 39 हजार, 924 शस्त्र लाइसेंस है जिनमें से अब तक लगभग 48 प्रतिशत हथियार जमा हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत हथियार सिरसा जिले में, हिसार व पुलिस जिला डबवाली में 50-50 प्रतिशत, जींद पुलिस में 45 प्रतिशत जबकि पुलिस जिला हांसी में 42 प्रतिशत तथा फतेहाबाद में मात्र 33 प्रतिशत हथियार जमा हुए हैं। हिसार मंडल में अब तक विभिन्न कारणों से 62 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए जा चुके है जबकि 76 अन्य हथियारों के लाइसेंस को निरस्त किया जा चुका है।

फतेहाबाद में सबसे ज्यादा 9354 लाइसेंसी हथियार हैं जिनमें से 34041 हथियार जमा हो चुके हैं। इसके बाद हिसार में कुल 8995 लाइसेंसी हथियार हैं जिनमें से 4460 हथियार जमा हो चुके हैं। जींद में कुल 8812 लाइसेंसी हथियार हैं जिनमें से 3979 हथियार जमा हो चुके हैं। सिरसा जिले में कुल 7854 लाइसेंसी हथियार हैं जिनमें से 5439 हथियार जमा हो चुके हैं। पुलिस जिला हांसी में कुल 2470 लाइसेंसी हथियार हैं जिनमें से 1031 हथियार जमा हो चुके हैं। पुलिस जिला डबवाली में कुल 2439 लाइसेंसी हथियार हैं जिनमें से 1205 हथियार जमा हो चुके हैं।

हथियार जमा न करवाने पर होगी एफआईआर : एडीजीपी

हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ एम. रवि किरण ने कहा कि सभी शस्त्र लायसेंसधारी अपने-अपने हथियारों को शीघ्र अति शीघ्र संबंधित पुलिस थानों अथवा गन हाऊसों में जमा करवाएं। जिन व्यक्तियों के पास लाइसेंसी हथियार है और वे अपने हथियार चुनावों से पूर्व जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
×