Fatehabad Crime News पुलिस वर्दी पहनकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार, दो फरार
फतेहाबाद, 16 फरवरी (हप्र)
Fatehabad Crime News भूना पुलिस ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी गहन पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, भूना पुलिस की गश्त टीम ने रविवार को भूना बस अड्डे के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान उकलाना की तरफ से तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक घबरा गए और भागने लगे। पुलिस ने तत्परता से उनका पीछा किया और एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
Fatehabad Crime News पकड़े गए युवक के पास हरियाणा पुलिस की वर्दी थी, लेकिन जब उससे आईडी मांगी गई तो वह कोई आईडी नहीं दिखा सका। जांच के दौरान पुलिस ने उसके पिट्ठू बैग से हरियाणा पुलिस की कैप, नकली 500 रुपये के नोटों की गड्डियां और सफेद कागजों की गड्डियां बरामद कीं। युवक ने अपने फरार साथियों के नाम सन्नी उर्फ अशोक और सुनील बताया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है और उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।