भाजपा राज में एमएसपी, खाद और बीज को तरसे किसान : भूपेंद्र हुड्डा
चंडीगढ़, 30 जून (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, किसान एमएसपी, खाद और बीज के लिए तरस गए हैं। आज हालात यह है कि पुलिस की सुरक्षा में किसानों को खाद बांटनी पड़ रही है। यानी न किसानों को मक्का की एमएसपी मिल रही है और न ही सूरजमुखी की। खाद की किल्लत के चलते किसानों को भारी बदइंतजामी, कालाबाजारी और उत्पादन में घाटे का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों के लिए खरीफ की बिजाई मुश्किल होती जा रही है। डबल इंजन की सरकार में किसानों को चार गुना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हुड्डा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद खरीफ फसल के लिए केंद्र से हरियाणा को मिलने वाली खाद के आधे से भी कम स्टॉक की सप्लाई हुई है। क्योंकि हरियाणा को लगभग 14 लाख मीट्रिक टन खाद मिलनी थी, लेकिन अभी 6 लाख मीट्रिक टन से भी कम खाद उपलब्ध हो पाई है।
पूर्व सीएम ने कहा कि खाद की किल्लत को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि धान की रोपाई का सीजन शुरू है। खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं और हमेशा की तरह सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है।