मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूरिया न मिलने से धान की फसल को लेकर किसान परेशान

बोले मंत्री : खाद को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों से की जायेगी बात
जगाधरी क्षेत्र के पैक्स केंद्र में यूरिया खाद की फाइल फोटो। -निस
Advertisement

जगाधरी, 23 जुलाई (निस)

यूरिया खाद की किल्लत का जिन्न किसानों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। चल रहे खरीफ के सीजन में अब तक कई बार यूरिया खाद खत्म हो चुका है। अब फिर कई दिनों से जगाधरी सहित पूरे जिले में यूरिया खाद नहीं है। जहां इससे किसान परेशान हैं, वहीं कृषि विभाग के अधिकारी अगले हफ्ते में रैक लग जाने की बात कह रहे हैं।

Advertisement

प्रदेश के शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर इस बाबत विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देने की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीते दस दिनों से जिले में सहकारी बिक्री केंद्रों पर यूरिया खाद नहीं है। क्षेत्र के किसान प्रेमचंद, जयकुमार, ललित कुमार, विनोद सिंह आदि का कहना है कि यूरिया खाद की किल्लत के चलते धान की फसल ज्यादा प्रभावित हो रही है। उनका कहना है कि धान की पहले लगी फसल में यूरिया खाद के दूसरे छिड़काव का वक्त चल रहा है, लेकिन खाद नहीं मिलने से फसल की पैदावार प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है। किसानों का कहना है कि यूरिया व डीएपी खाद की बीते चार साल से बार-बार किल्लत होने से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने सरकार से पैक्स केंद्रों में यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है।

क्या कहते हैं कृषि विभाग के एसडीओ

कृषि विभाग के एसडीओ डा. राकेश पोरिया का कहना है कि समय-समय पर किसानों को यूरिया खाद मिल रहा है। पिछले दिनों फ्लड व तूफान के चलते आपूर्ति प्रभावित हुई थी। अब यह ठीक है। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते उत्तम या फिर सरदार फर्टीलाइजर कंपनी के यूरिया खाद का रैक लगेगा।

जरूरी कदम उठाने के दिए जाएंगे निर्देश : शिक्षा मंत्री

हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि उन्हें खाद खत्म होने की जानकारी नहीं है। कृषि विभाग के अधिकारियों से बात कर उन्हें जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए जाएंगे। कंवरपाल का कहना है कि किसानों को खाद को लेकर कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Advertisement
Show comments