मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धान घोटाले की 'काली जांच' के खिलाफ काले कपड़े पहन प्रदर्शन करेंगे किसान : रतनमान

घोटाले की निष्पक्ष जांच नहीं करवाने से किसानों में रोष
करनाल में प्रदर्शन को लेकर सोमवार को मीटिंग की अध्यक्षता करते भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान। -हप्र
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि प्रदेश में किसानों की मेहनत और पसीने से जुड़ी धान खरीद प्रक्रिया में सामने आए बड़े घोटाले की निष्पक्ष जांच के बजाय प्रशासन और सरकार द्वारा इसे 'काली जांच' में बदल देने से किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। इसी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने 13 नवंबर को जोरदार विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। विरोध प्रदर्शन को लेकर सर छोटूराम किसान भवन में भाकियू की मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने की।

Advertisement

रतनमान ने बताया कि बृहस्पतिवार को किसान काले कपड़े पहनकर और काले बिल्ले लगाकर अपनी नाराजगी का इज़हार करेंगे। किसान सुबह 10 बजे जाट धर्मशाला से एकजुट होकर पैदल मार्च करते हुए जिला सचिवालय पहुंचेंगे और इस काली जांच को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह विरोध केवल जांच प्रक्रिया के खिलाफ नहीं है बल्कि उन अधिकारियों, राजनेताओं और बिचौलियों के खिलाफ भी है, जिन्होंने किसानों की मेहनत की फसल पर डाका डाला और फिर उसे छुपाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही इस घोटाले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराकर दोषियों को दंडित नहीं किया तो भारतीय किसान यूनियन राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ने से भी पीछे नहीं हटेगी।

भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि धान की खरीद प्रक्रिया में जो अनियमितताएं और भ्रष्टाचार सामने आए हैं, वे यह साबित करते हैं कि सरकार और प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा करने में विफल रहे हैं। जब किसानों के पसीने की कमाई पर अफसरशाही और दलाली का खेल खेला जाएगा, तो किसान चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने पहले भी कई बार सरकार को चेताया था कि मंडियों और खरीद केंद्रों पर गड़बड़ियां की जा रही हैं, लेकिन सरकार ने किसी भी स्तर पर गंभीरता नहीं दिखाई।

इस मौके पर वरिष्ठ किसान नेता प्रेमचंद शाहपुर, उत्तरी हरियाणा प्रभारी मेहताब कादियान, प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान, कानूनी सलाहकार बलबीर सिंह तेवतिया, जसबीर जैनपुर सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments