ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

152जी सबकोरिडोर से रास्ता देने की मांग को लेकर 13 को प्रदर्शन करेंगे किसान

शाहाबाद मारकंडा, 12 जून (निस) जलबेहड़ा से पट्टी शहजादपुर तक बन रहे 22 किमी लंबे 152जी सबकोरिडोर से किसानों द्वारा पिछले 2 साल से अपने खेतों में जाने के लिए रास्ता देने की मांग की जा रही है। किसान अब...
किसान जसबीर सिंह मामूमाजरा
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 12 जून (निस)

जलबेहड़ा से पट्टी शहजादपुर तक बन रहे 22 किमी लंबे 152जी सबकोरिडोर से किसानों द्वारा पिछले 2 साल से अपने खेतों में जाने के लिए रास्ता देने की मांग की जा रही है। किसान अब 13 जून को काम बंद करवाकर रास्ता रोकेंगे। जानकारी देते हुए किसान जसबीर सिंह मामूमाजरा, हरमीत सिंह, स्वर्णजीत सिंह, परमिंद्र सिंह व खजान सिंह ने बताया कि सबकोरिडोर के निर्माण के दौरान जिन किसानों की भूमि 2 भागों में बंट गई थी, उनमें जाने के लिए लंबे समय से मांग करने के बावजूद आज तक प्रशासन ने रास्ता नहीं दिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने 45 से 60 मीटर का एरिया लिया था और प्रशासन ने दोनों तरफ दीवार खड़ी कर दी, जिससे किसान अपने खेत में नहीं जा पा रहे। उन्होंने बताया कि 13 तारीख से यह रास्ता तब तक बंद रहेगा, जब तक किसानों को रास्ता नहीं दिया जाता।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन केवल आश्वासन देता है और उस पर अमल नहीं करता। सरकार ने अभी 3ए भी लागू नहीं किया जबकि 3ए से 3बी तक पहुंचने के लिए 6 माह का सरकारी प्रोसैस है। वहीं संबंधित विभाग ने जो पाइप पानी निकासी के लिए लगाए थे, वह भी बंद पड़े हैं। ऐसे में ज्यादा बरसात होने के कारण पानी की निकासी भी नहीं हो पाएगी। ऐसे में अब किसान अपने स्तर पर रोड बंद करेंगे और काम बंद करवाएंगे। उन्होंने कंपनी से भी मांग की है कि वह अपना कोई सामान या निर्माण न करे, ताकि टकराव की स्थिति पैदा न हो।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news