मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘फसल खरीद के दौरान किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने देंगे’

जगाधरी (निस) : मार्केट कमेटी जगाधरी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव विशाल गर्ग ने बताया कि मंडी में खरीद को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 26 मार्च से सरसों की व एक...
विशाल गर्ग
Advertisement

जगाधरी (निस) : मार्केट कमेटी जगाधरी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव विशाल गर्ग ने बताया कि मंडी में खरीद को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 26 मार्च से सरसों की व एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करने की घोषणा की है। विशाल ने बताया कि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडी में लगाए गए सभी वाटर कूलर ठीक हो गए हैं। किसानों व लेबर के लिए शौचालय तैयार हैं। इसके अलावा सीवरेज मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि अनाज मंडी की स्ट्रीट लाइटें ठीक हैं। विशाल गर्ग ने बताया कि दोनों गेटों पर लगे तोल कांटे भी तैयार हैं। इसके अलावा शैडों व फड़ों की सफाई करवा दी गई हैं। सचिव ने बताया कि किसान अटल कैंटीन भी तैयार है।

Advertisement
Advertisement
Show comments