मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेतों में टॉवर के लिए खोदे गए गड्ढे भरेंगे किसान

गांव निमड़ीवाली में आयोजित महापंचायत में लिया फैसला
भिवानी के गांव निमड़ीवाली में शुक्रवार को महपंचायत करते किसान। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 10 नवंबर (हप्र)

सरकार के निर्देशानुसार बिजली कंपनी द्वारा जिला के गांव निमड़ीवाली, कितलाना, अजीतपुर, रूपगढ़ व धिराणा के खेतों में लगाए जा रहे बिजली टॉवरों के विरोध में शुक्रवार को खराब मौसम के बीच भी जिला के गांव निमड़ीवाली महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में किसानों की समस्याएं सुनने के प्रशासनिक अधिकारियों को भी निमंत्रण दिया गया, लेकिन अधिकारियों ने किसानों की समस्या के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई तथा महापंचायत में आना उचित नहीं समझा, रोषस्वरूप किसानों ने 12 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदेश स्तरीय महापंचायत किए जाने का फैसला लिया, जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न खाप, सामाजिक एवं किसान संगठनों को आमंत्रित करने का भी फैसला लिया। महापंचायत की अध्यक्षता सांगवान खाप के कन्नी के प्रधान एवं पूर्व सरपंच ताराचंद सांगवान ने की तथा संचालन किसान नेता राकेश आर्य ने किया।

Advertisement

महापंचायत में लिए गए फैसलों के बारे मेंं जानकारी देते हुए किसान नेता राकेश आर्य ने बताया कि महापंचायत में तीन निर्णय लिए गए, जिसके तहत किसानों की बगैर सहमति व मुआवजा दिए बिजली टॉवर लगाने के लिए खोदे गए गड्ढों को भरने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि महापंचायत के निर्णय अनुसार गांव निमड़ीवाली में फिलहाल धरना स्थगित कर दिया गया है, लेकिन यदि प्रशासन फिर से टॉवर लगाने का कार्य करेगा तो फिर से ग्रामीण एकजुट होकर संघर्ष करने से गुरेज नहीं करेंगे। आर्य ने बताया कि महापंचायत के दौरान 12 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदेश स्तरीय महांपचायत करने का भी फैसला भी लिया गया।

इस मौके पर भाकियू टिकैत के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि भाजपा सरकार व प्रशासन किसानों को बर्बाद करने की मंशा से कार्य कर रहे हैं। यही नहीं जब किसान अपनी व्यथा सुनाने के लिए प्रशासन के समक्ष गुहार लगाता है तो प्रशासन किसानों की व्यथा सुनने तक को तैयार नहीं होता।

Advertisement
Show comments