गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा
रादौर, 15 जून (निस) शुगर मिलों से गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिला। गन्ने के बकाया भुगतान करने की मांग को लेकर किसानों ने कृषि...
Advertisement
रादौर, 15 जून (निस)
शुगर मिलों से गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिला। गन्ने के बकाया भुगतान करने की मांग को लेकर किसानों ने कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने मांग की कि गन्ने की फसल का बकाया भुगतान तुरंत करवाया जाए। ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में किसानों का गन्ने का करीब 22 करोड़ रुपये शुगर मिलों की ओर बकाया है। गन्ने का भुगतान न होने से किसानों को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को अपनी अगली फसल को तैयार करने में संसाधन जुटाने में दिक्कतें हो रही है। किसानों ने बताया कि यमुनानगर शुगर मिल का सबसे अधिक लगभग 6 करोड़ रुपये बकाया है। किसानों ने मांग की कि बकाया भुगतान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए जाएं।
ज्ञापन में कहा कि गन्ने के बकाया भुगतान मामले को लेकर शुगर मिलों से संपर्क करने पर पता चला कि सीजन 2024-2025 के सब्सिडी फाॅर्मूला के अनुसार नवंबर-दिसंबर का भुगतान सीधा किसानों के खाते में किया जा चुका है, जबकि जनवरी मास से लेकर शुगर मिल बंद होने तक का सब्सिडी फाॅर्मूला के अनुसार भुगतान बकाया है। कृषि मंत्री ने भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी को विश्वास दिलाया कि एक हफ्ते के अंदर गन्ना भुगतान हो जाएगा। उन्होंने चंडीगढ़ उच्च अधिकारियों से बात की और आदेश दिया कि किसानों को गन्ने का भुगतान तुरंत किया जाए। मौके पर रामबीर चौहान प्रदेश महामंत्री, प्रताप सिंह खजूरी, सुशील राणा कोषाध्यक्ष, राजकुमार, ओम प्रकाश व राम गोपाल राणा मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×