मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैथल में किसान की 25 लाख की पराली राख: सीसीटीवी में कैद हुई साजिश, 7 पर FIR

ललित शर्मा/हप्र कैथल, 14 अप्रैल कैथल जिले के गांव बीर बांगड़ा में एक सुनियोजित साजिश के तहत सात लोगों ने एक किसान की पराली के स्टॉक में आग लगा दी। इस आगजनी में करीब 25 लाख रुपये की पराली जलकर...
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 14 अप्रैल

Advertisement

कैथल जिले के गांव बीर बांगड़ा में एक सुनियोजित साजिश के तहत सात लोगों ने एक किसान की पराली के स्टॉक में आग लगा दी। इस आगजनी में करीब 25 लाख रुपये की पराली जलकर राख हो गई। पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

पीड़ित किसान संग्राम ने राजौंद थाने में सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी पहले भी इसी तरह आग लगा चुके हैं और उस समय पंचायती राजीनामा हुआ था।

रात ढाई बजे की साजिश, कैमरे में कैद

संग्राम ने बताया कि 13 अप्रैल की रात जब वह अपने घर में सो रहा था, तभी गांव के एक व्यक्ति ने उसे सूचना दी कि उसके खेत में पराली के ढेर में आग लगी हुई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचा और डायल 112 पर कॉल कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन तब तक पूरा स्टॉक जल चुका था।

जब संग्राम ने खेत में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, तो पाया कि आग सुबह 2:30 बजे लगाई गई थी।

पहले भी दी थी आग लगाने की धमकी

किसान ने आरोप लगाया कि इससे पहले 16 फरवरी को भी श्याम लाल नायक की पत्नी ने पराली के पास आग लगाई थी और जब इसका विरोध किया गया तो उसने खुलेआम धमकी दी थी कि “वह तो ऐसे ही आग लगाएगी, सब राख कर देगी।” तब मामला पंचायत में सुलझा दिया गया था।

अब संग्राम ने श्याम लाल, उसकी पत्नी दर्शना, बेटा अमन, भतीजे हरदीप और गांधी, गांधी की पत्नी और बेटे पर साजिशन आगजनी का आरोप लगाया है।

पुलिस जांच में जुटी

राजौंद थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि सभी सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement