Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नहरी पानी की सप्लाई को लेकर किसानों ने दिया धरना

सिरसा, 17 मार्च (हप्र) नहरी पानी की सुचारु सप्लाई को लेकर जिलेभर के किसानों ने हरियाणा किसान मंच के बैनर तले सिंचाई विभाग कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक धरना दिया। मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में सिंचाई विभाग कार्यालय में धरने पर बैठे हरियाणा किसान मंच से जुड़े किसान। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 17 मार्च (हप्र)

नहरी पानी की सुचारु सप्लाई को लेकर जिलेभर के किसानों ने हरियाणा किसान मंच के बैनर तले सिंचाई विभाग कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक धरना दिया। मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की अधिकारियों से बातचीत हुई, जिसमें विभाग के एसई के अनुपस्थित रहने के चलते किसानों को 26 मार्च तक का आश्वासन दिया गया है। वहीं, किसानों ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से सिंचाई विभाग कार्यालय में मोर्चा लगाएंगे।

Advertisement

बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने कहा कि सरकार की ओर से शैड्यूल के मुताबिक किसानों को नहरी पानी की सिंचाई नहीं दी जा रही, जिसके चलते जहां किसानों की बिजाई बाधित होगी, वहीं उत्पादन में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि मई व जून में कॉटन की बिजाई होती है और गर्मी का मौसम होने के कारण इस वक्त पानी की अधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में सिंचाई का पानी पर्याप्त नहीं मिलने से फसल अच्छी नहीं होगी और किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

बाद दोपहर अधिकारियों ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया। विभाग के एसई के बाहर होने पर अधिकारियों ने किसानों को 26 मार्च तक का आश्वासन दिया, जिस पर किसान धरना उठाने को सहमत हो गए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 26 तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें मोर्चा लगाना पड़ेगा।

इस मौके पर नैब नंबरदार, सिकंदर भींवा, मंदर भीवां, सोहन सिंह एसडीओ, सुरजीत बेगू, मग्घर कुरंगावाली, जतिंद्र कुरंगावाली, जसपाल बप्पां, लीला मैंबर थिराज, धर्मपाल लाट, राजेंद्र बैनीवाल, बलविंद्र सिंह, गुरनाम सिंह पक्का, राजेंद्र रूपावास, दलीप सिंह, पूर्व सरपंच रायपुर, देवीलाल शाहपुरिया, धर्मवीर सिवालिया, जसवीर साहू भंगू, बलकरण भंगू जिला परिषद सदस्य, मंदर सिंह भीवां, मग्घर सिंह कमाल, कुलदीप सिंह सुखचैन, जसवंत सिंह, सुखचैन उपस्थित थे।

Advertisement
×