ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मांगों को लेकर किसानों ने आदमपुर तहसील में धरना दिया

सीएम, विधायक व डीसी के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
हिसार में धरने पर बैठे किसान सभा के कार्यकर्ता।  -हप्र
Advertisement

किसान सभा ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील प्रधान अनिल बैंदा व कृष्ण सांवत की संयुक्त अध्यक्षता में आदमपुर के तहसील परिसर में धरना प्रर्दशन करते हुए तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमत्री, डीसी, पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई व विधायक चन्द्रप्रकाश को ज्ञापन दिया। मांगों में जल भराव का स्थाई समाधान, बर्बाद हुई फसलों का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा, नहरों में महीने में 2 सप्ताह पानी, डीएपी यूरिया व अन्य खाद प्राथमिकता के आधार पर सहकारी समितियां के माध्यम से बिक्री करने, खरीफ 2022 का मंजूरशुदा मुआवजा किसानों के खाते में डालने, आदमपुर व सीसवाल कस्बा की पिछले 2 साल से टूटी सड़क व गलियों का नवनिर्माण करने आदि शामिल हैं।

तहसील सचिव कपूर सिंह बगला ने बताया कि आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के रुप में जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व जिला महासचिव सतबीर सिंह धायल ने कहा कि सरकार हिसार, सिरसा व फतेहाबाद के साथ राजनीतिक भेदभाव करना बंद करे व पूर्व की तरह नहरों में 2 सप्ताह पानी देना शुरू करे। वक्ताओं ने आगे कहा कि किसान बिजली का निजिकरण कभी नहीं होने देंगे, इसलिए सरकार स्मार्ट मीटर योजना रद्द करे, नई कृषि बाजार नीति वापस करने व किसानों को कर्ज मुक्त करने व फसल बिक्री के लिए एमएसपी गारंटी कानून बनाए और अमेरिका के साथ कृषि व्यापार समझोता वार्ता बंद करे। वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि किसानों की स्थानीय मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो 31 जुलाई को किसान सभा तहसील कमेटी पर बड़ा आंदोलन चलाने पर मजबूर होगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से मांगेराम गोदारा, हनुमान जौहर, पूर्व प्रधान भूप सिंह बिजारणिया, धर्म सिंह बैनीवाल, युवा प्रधान जगदीश पूनिया, सेवा सिंह चाहर व गुलाब सिंह पूनिया मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूज