मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों को तुरंत मिले मुआवजा : आप

पिहोवा, 12 जुलाई (निस) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गहल सिंह संधू ने अधोया, जीतनगर, दिवाणा कराह, चनालहेड़ी, बीबीपुर सहित अनेक गांवो का दौरा किया। उन्होने कहा किपानी के कारण दर्जनो गांवों की धान की फसल तबाह हो चुकी...
Advertisement

पिहोवा, 12 जुलाई (निस)

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गहल सिंह संधू ने अधोया, जीतनगर, दिवाणा कराह, चनालहेड़ी, बीबीपुर सहित अनेक गांवो का दौरा किया। उन्होने कहा किपानी के कारण दर्जनो गांवों की धान की फसल तबाह हो चुकी है। किसान बर्बाद हो चुका है। किसानों के पास दोबारा फसल लगाने का कोई साधन नही है। किसाने पहले से ही कर्जदार है। सरकार तुरन्त किसानों 50 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दे। पानी ने पूरे क्षेत्र को पूरी तरह अपनी चपेट में लिया हुआ है। सबसे अधिक नुकसान ग्रामीणो को उठाना पड़ रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी नेता बीरभान ने कहा कि पिहोवा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।

Advertisement

कागजों पर ही नदी, नालों, सीवरेज की सफाई कराई गई। सफाई न होने के कारण पुल बह गया। नहरों के किनारे टूट रहे हैं, क्योकि जलकुंभी ने पानी को रोक दिया। सरकार इस मामले की जांच किसी एजेंसी से कराए।

Advertisement
Tags :
किसानोंतुरंतमुआवजा
Show comments