साफ गन्ना लायें किसान बेचने में नहीं होगी परेशानी
जींद, 23 नवंबर (हप्र)
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बृहस्पतिवार को झांझकलां गांव स्थित जींद सहकारी चीनी मिल के 39वें पेराई सत्र का उद्घाटन किया। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी गन्ने की फसल का भुगतान समय पर किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से गन्ने की फसल साफ-सुथरा करके लाने को कहा, ताकि फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो और रिकवरी भी ठीक हो। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए चीनी मिल में सीजन के दौरान कैंटीन में 10 रूपए प्रति थाली के हिसाब से भोजन करवाया जा रहा है। अब मिल में एडवांस टोकन सिस्टम मोबाइल एप से किसान घर से ही टोकन लगवाकर अपनी ट्राली ला सकता है। पारदर्शिता से पेराई सत्र शुरू होगा। मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों के लिए ठहरने, पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था की गई है।
‘24 लाख क्विंटल गन्ने की बॉन्डिंग’
शुगर मिल एमडी प्रवीन तहलान ने कहा कि इस पेराई सत्र में मिल ने 24 लाख क्विंटल गन्ने की बॉन्डिंग की गई है। इसमें 90 प्रतिशत गन्ना अगेती किस्म का है। सत्र 2022-2023 के दौरान मिल 24.80 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर दो लाख 58 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया था।
सबसे पहले गन्ना लाने वाले यह किसान हुए सम्मानित
बृहस्पतिवार से शुरू हुए नये पेराई सत्र में मिल में सबसे पहले गन्ने की ट्राली लेकर आने वाले किसान रमेश, राजेश, पवन साहू, बसाऊ, कुलबीर, रामकेश, रामपाल, नरेश, मंजीत, कुलदीप, हरदीप को प्रशस्ति-पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।
महम सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र भी शुरू
महम (निस) : महम सहकारी चीनी मिल के 34वें पेराई सत्र का बृहस्पतिवार को राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शुभारंभ किया। सांसद रामचंद जांगड़ा ने ब्वॉयलर का रिमोट से बटन दबाकर तथा चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि मिल परिसर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिसंबर में कच्चे रास्ते पर सड़क का निर्माण पूरा करवा देगा। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन मिल को पूरी क्षमता से चलायें और इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें ताकि समय पर किसान के गन्ने की पेराई पूरी की जा सकें। मिल में सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जजपा जिला प्रधान दलबीर नंबरदार, रोहतक केंद्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन हरीश कौशिक सहित महंत सतीश दास, निदेशक मंडल में मनोज कुमार सहित मिल प्रबंधन स्टाफ तथा किसान मौजूद रहे। मिल के प्रबंध निदेशक दलबीर फौगाट ने कहा कि पहली बार ऑनलाइन टोकन प्रणाली शुरू की गई है। किसानों को पर्ची के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जायेगा। वर्तमान पेराई सत्र के लिए मिल क्षेत्र में 19,075 एकड़ भूमि में गन्ने की फसल लगाई गई है। पिछले साल मिल ने 40.87 लाख गन्ने की पेराई कर 3.04 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया था।