ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मांगों को लेकर किसानों ने किया विरोधप्रदर्शन, कृृषि मंत्री राणा को ज्ञापन सौंपा

रादौर, 8 जून (निस) भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी से जुड़े किसानों ने मांगों व समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को मांगों का ज्ञापन सौंपा। भाकियू चढ़ूनी के जिला प्रधान संजू गुंदियाना के नेतृत्व...
रादौर में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को ज्ञापन सौंपते किसान।  -निस
Advertisement

रादौर, 8 जून (निस)

भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी से जुड़े किसानों ने मांगों व समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को मांगों का ज्ञापन सौंपा। भाकियू चढ़ूनी के जिला प्रधान संजू गुंदियाना के नेतृत्व में किसान अनाज मंडी में जुटे और यहां से नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के निवास पर पहुंचे। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कृषि मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पराली न जलाने पर किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है, लेकिन कई मास बीतने के बाद भी आज तक प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई। डीएसआर विधि के द्वारा धान की फसल को तैयार करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 4500 रुपये राशि दी जाती है। आगामी धान का रोपाई सीजन शुरू हो चुका है। वह भी आज तक नहीं दी गई। पराली को खेत में मिलाने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है, लेकिन उसे चलाने के लिए किसान को बडे ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती है, लेकिन ट्रैक्टर पर सब्सिडी नहीं है। स्कीम के तहत ट्रैक्टर को भी जोड़ा जाए। प्रदेश सरकार ने पशु पालकों के लिए पशु बीमा योजना चलाई है, लेकिन पिछले कई मास से ये योजना बंद है। गर्मी के मौसम में बीमारी के कारण बहुत से किसानों को बड़ा नुकसान हो जाता है।

Advertisement

ज्ञापन में किसानों ने मांग की कि पशु बीमा योजना को तुंरत चालू किया जाए, रादौर में हैफेड के द्वारा सरकारी राइस मिल लगाया गया है, लेकिन राइस मिल बहुत ही दिनों से बंद पड़ा है। इस सीजन में राइस मिल को चालू करवाया जाए, जिला मुख्यालय पर किसान भवन या किसान रेस्ट हाऊस बनाया जाए, ट्यूबवेल कनेक्शन पर स्वैच्छिक लोड बढ़ाने की स्कीम सरकार द्वारा चलाई गई है, लेकिन स्कीम में मीटर लगाना अनिवार्य किया गया है, इस शर्त को तुंरत हटाया जाए। इसके अलावा नेशनल हाईवे 344 में अधिग्रहित जमीन का 28 गांव के किसानोंं का मुआवजा 2018 से पेंडिंग है, उसे जल्दी दिलवाया जाए। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा करवाने के लिए मांग पत्र मुख्यमंत्री के पास भेज दिया जाएगा। मौके पर भाकियू चढ़ूनी के जिला प्रधान संजू गुंदियाना, संदीप टोपरा, हरपाल सुढल, मंदीप रोडछप्पर, गुरबीर सिंह, विक्रांत ससौली, राजकुमार, कृष्ण पाल, परमजीत, कुलविन्द्र, ईश्वर टोपरा, जोगिन्द्र, निर्मल सिंह, शुभम, महिन्द्र सिंह, ध्यान सिंह, प्रवीन, सतीश गुंदियाना व रणबीर मौजूद थे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news

Related News