मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों ने फसल मुआवजे में अनियमितता को लेकर किया प्रदर्शन, 2 को मिलेंगे डीसी से

लोहारू, 30 जुलाई (निस) फसल मुआवजा 2821 में अनियमितता की जांच को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। बाद में पदाधिकारियों ने 2 अगस्त को डीसी से मिलने का ऐलान किया। भाकियू के जिला...
लोहारू के एसडीएम ऑफिस के सामने मंगलवार को नारेबाजी करते संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य। -निस
Advertisement

लोहारू, 30 जुलाई (निस)

फसल मुआवजा 2821 में अनियमितता की जांच को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। बाद में पदाधिकारियों ने 2 अगस्त को डीसी से मिलने का ऐलान किया।

Advertisement

भाकियू के जिला अध्यक्ष मेवासिंह आर्य तथा खंड प्रधान रविंदर कसवां ने बताया कि खरीफ फसल खराबा के मुआवजा आवंटन घोटाले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आज एसडीएम से मिला। एसडीएम ने किसानों को बताया कि मुआवजा आवंटन घोटाले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट डीसी को भेज दी गई है। इस जवाब को पदाधिकारियों ने राजनीतिक दबाव के चलते अपना पीछा छुटवाने का प्रयास करार दिया। इस पर उन्होंने 2 अगस्त को डीसी से मिलने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक संयुक्त किसान मोर्चा चैन से नहीं बैठेगा। इस मौके पर रवि आजाद, धर्मपाल बारवास, आजाद सिंह भूगंला, कर्मवीर प्रधान खाप 84, सुरत सिंह, कैप्टन इन्दराज, जयसिंह, हवासिंह बलोदा, भरतसिंह, इन्द्र सिंह दमकोरा, उमेद सिंह, इन्द्र सिंह फरटिया, सतबीर, संदीप खरकड़ी, प्रदीप खरकड़ी, सुरेश, गोपीचंद आदि भी मौजूद थे।

Advertisement
Show comments