मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किसानों ने गिरदावरी, मजदूरों ने मजदूरी को लेकर किया प्रदर्शन

पानीपत, 27 जुलाई (निस) यमुना का गांव नवादा पार व पत्थरगढ़ के बीच तटबंध और गांव नवादा आर के पास रिंग बांध टूटने से गांव नवादा आर, नवादा पार, पत्थरगढ़, सनौली खुर्द, झाम्बा सहित करीब एक दर्जन गांवों के किसानों...
पानीपत के गांव नवादा आर में मेन सड़क पर गिरदावरी करवाने व मजदूरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते किसान व मजदूर। -निस
Advertisement

पानीपत, 27 जुलाई (निस)

यमुना का गांव नवादा पार व पत्थरगढ़ के बीच तटबंध और गांव नवादा आर के पास रिंग बांध टूटने से गांव नवादा आर, नवादा पार, पत्थरगढ़, सनौली खुर्द, झाम्बा सहित करीब एक दर्जन गांवों के किसानों की हजारों एकड़ फसल में पानी भर गया था, जिससे किसानों की कई हजार एकड़ सब्जियों की फसल तो खराब हो गई थी जबकि धान व ईख की फसल को भी नुकसान हुआ था।

Advertisement

पानीपत के गांव नवादा आर से सनौली कलां जाने वाली टूटी सड़क के पास प्रदर्शन करते ग्रामीण व स्कूल

के बच्चे। -निस

बाढ़ से प्रभावित गांव नवादा आर में बृहस्पतिवार को किसानों ने खराब फसल की गिरदावरी करवाने और मजदूरों ने मजदूरी दिलवाने की मांग को लेकर गांव की मेन सड़क पर रोष प्रदर्शन किया।

किसानों ने कहा कि बाढ़ से उनकी सब्जियों की फसल तो पूरी तरह से बर्बाद हो गई जबकि ईख व धान की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है, लेकिन आज तक प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गिरदावरी करने के लिये नहीं आया है। किसानों ने कहा कि जब तक खराब हुई फसल की गिरदावरी नहीं हो जाती तब तक वे दूसरी फसल की बिजाई भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए सरकार व प्रशासन से मांग है कि उनकी खराब हुई फसल की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाई जाये। मजदूरों ने कहा कि गांव में ज्यादातर मजदूर खेतों में ही मजदूरी करने जाते थे, लेकिन बाढ़ के पानी से सब्जियों की फसल खराब हो गई है और अब दूसरी मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है। इससे उनकी आर्थिक हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं।

प्रदर्शन करने वाले किसानों व मजदूरों में गोपी, बिल्लू, वेदप्रकाश, प्रदीप, गोकूल, आशु, भान सिंह, ऊषा, निर्मला, मीना, कांता, बबली, जगदीश व लोकेश आदि शामिल थे।

टूटी सड़क के विरोध में ग्रामीणों, छात्रों का प्रदर्शन

गांव नवादा आर के ग्रामीणों व छात्रों ने गांव नवादा आर से सनौली कलां जाने वाली पुरानी रेत की खान के पास टूटी पड़ी सड़क के विरोध में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। गांव के सरपंच जोगिंद्र ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों व छात्रों को आश्वासन दिया कि वे उच्च अधिकारियों से मिलकर जल्द ही टूटी पड़ी इस सड़क की समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। बता दें कि गांव नवादा आर से सनौली कलां जाने वाली सड़क पर पुरानी खान के पास तेज गति से यमुना का पानी बहने से सड़क का काफी हिस्सा टूट गया था। इस सड़क को टूटे हुए करीब 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज तक भी कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीण दीपा, सीता राम, तेजा, प्रदीप, सुरेश, भान सिंह, विजय, सोनू व जसमेर आदि ने बताया कि गांव नवादा आर में मिडल स्कूल है जबकि नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चे सनौली कलां स्कूल में पढ़ने जाते हैं। सड़क टूटने से गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

Advertisement