Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Farmers Tractor March-डल्लेवाल के समर्थन में किसान उतरे सड़क पर

Farmers Protest Khanauri Border
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
खरखौदा में किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकालते किसान।-हप्र
Advertisement

खरखौदा (सोनीपत), 16 दिसंबर (हप्र): खनौरी बॉर्डर (Farmers Tractor March) पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में खरखौदा के किसानों ने सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला। मार्च निकालते हुए किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा।इस दौरान ( for this reason)  किसानों की मांगों को पूरा करने का मुद्दा उठाया।

Farmers Tractor March- ट्रैक्टर लेकर किया कूच

शहर के सांपला चौक बाईपास पर किसान भारतीय नौजवान किसान यूनियन के ब्लाक प्रधान बेदप्रकाश की अगुवाई में ट्रैक्टर लेकर एकत्रित हुए । इस दौरान ( for this purpose) किसानों ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा पूरे देश के किसानों के हक की आवाज उठा रहा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून के साथ ही 13 अन्य मांगों को पूरा करवाने के लिए 13 फरवरी से ही किसान मोर्चे द्वारा किसान आंदोलन चलाया जा रहा है। सरकार है कि इस पर ध्यान ही नहीं दे रही है।

Advertisement

26 से आमरण अनशन पर हैं डल्लेवाल

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा किसानों की मांगों को मनवाने के लिए 26 नवंबर से आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है, लेकिन सरकार ने अभी भी इसका कोई संज्ञान नहीं लिया है। वह सरकार को यह बता देना चाहते हैं कि किसान एकजुट हैं और अपनी मांगों को हर हाल में मनवाकर रहेंगे।

Farmers Tractor March-सरकार को सिखाएंगे सबक

उन्होंने कहा कि देश के सभी किसान डल्लेवाल के साथ हैं और अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो देश का किसान सरकार को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान अन्य किसानों ने कहा कि किसान हितैषी होने का दम भरने वाली भाजपा सरकार द्वारा किसानों की ही मांगों को बीते 10 वर्षों से अनसुना किया जा रहा है, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़ा रहेगा।

पीएम के  नाम सौंपा ज्ञापन

किसानों ने उपमंडल कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार मनोज कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपना ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवा जिला प्रधान प्रवीन, देशपाल रोहणा, इंद्रजीत राणा, राजकुमार सिसाना, शक्ति सिसाना, बुध सिंह, विकेश रोहणा, कैप्टन बिजेंद्र, ऋषिराज, विकास राणा सोहठी, रामकुमार हलालपुर, जयप्रकाश हलालपुर, प्रवेश खांडा, रोहताश थाना कलां मौजूद रहे।

Advertisement
×