ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Farmers Protest : जींद में भाकियू ने की नारेबाजी, पंजाब में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा

गेहूं की फसल पर 200 रुपए बोनस देने की मांग
Advertisement

दलेर सिंह/जींद(जुलाना), 5 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)

Farmers Protest : बुधवार को जींद के किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन ने एक बैठक आयोजित की। इसमें पंजाब में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

Advertisement

किसानों ने हरियाणा सरकार से मांग की कि गेहूं की फसल पर 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र बरसोला ने सरकार से मंडियों में सरसों की खरीद को लेकर उचित व्यवस्था करने की मांग की गई।

किसान नेता रामराजी ढुल, बिंद्र नंबरदार ने कहा कि पंजाब सरकार ने मंगलवार शाम को (एसकेएम) किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया। बुधवार को किसानों पर मोगा में लाठीचार्ज किया गया, यह गलत है। किसानों के हक की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे किसान किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे।

अगर पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन सख्त फैसला लेने पर मजबूर होगी। बैठक में राजेंद्र पहलवान बीबीपुर, जयबीर लोहान राजपुरा भैण, चंद्र जागलान, बलबीर ईंटल कलां, सितेंद्र, राजबीर लोहान भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsfarmers' protestHindi NewsJagjit Singh DallewalKhanauri BorderKisan MahapanchayatKisan Mazdoor Morchalatest newsPunjab farmers protestpunjab newsSamyukt Kisan MorchaShambhu Borderआमरण अनशनएमएसपीकिसान आंदोलनकिसान महापंचायतजगजीत सिंह डल्लेवालपंजाब सरकार