Farmers Protest : जींद में भाकियू ने की नारेबाजी, पंजाब में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा
दलेर सिंह/जींद(जुलाना), 5 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)
Farmers Protest : बुधवार को जींद के किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन ने एक बैठक आयोजित की। इसमें पंजाब में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
किसानों ने हरियाणा सरकार से मांग की कि गेहूं की फसल पर 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र बरसोला ने सरकार से मंडियों में सरसों की खरीद को लेकर उचित व्यवस्था करने की मांग की गई।
किसान नेता रामराजी ढुल, बिंद्र नंबरदार ने कहा कि पंजाब सरकार ने मंगलवार शाम को (एसकेएम) किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया। बुधवार को किसानों पर मोगा में लाठीचार्ज किया गया, यह गलत है। किसानों के हक की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे किसान किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे।
अगर पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन सख्त फैसला लेने पर मजबूर होगी। बैठक में राजेंद्र पहलवान बीबीपुर, जयबीर लोहान राजपुरा भैण, चंद्र जागलान, बलबीर ईंटल कलां, सितेंद्र, राजबीर लोहान भी मौजूद रहे।