Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साढौरा अनाज मंडी में किसानों का धरना और सड़क जाम जारी

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बोले- किसानों की मांग को पूरा किया जाएगा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के साढौरा-दोसड़का मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी कर किसानों द्वारा लगाया जाम। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर की साढौरा अनाज मंडी में किसानों का धरना और सड़क जाम दूसरे दिन भी जारी है। डिजिटल कांटों से तुलाई की मांग को लेकर भाकियू टिकैत और चढ़ूनी ग्रुप के किसानों ने साढौरा-दोसड़का मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और पल्लड़ बिछाकर जाम लगाया हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। किसानों का कहना है कि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की डिजिटल कांटों की घोषणा लागू न होने से उनके साथ धोखा हुआ है। भाकियू चढ़ूनी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सैनी ने चेतावनी दी कि लिखित आश्वासन मिलने तक धरना खत्म नहीं होगा। किसान नेता संजू गुंदियाना ने कहा कि प्रशासन उनसे डिजिटल तुलाई शुरू करने के लिए एक सप्ताह का समय मांग रहा है। किसान यह समय देने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार को इसके बदले एक सप्ताह के लिए पराली में आग लगाने की अनुमति दी जाए। संजू ने कहा कि सरकार हर तरफ से किसान को दबाने का प्रयास कर रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कि मंडियों में डिजिटल तुलाई की मशीनों के साथ-साथ नमी जांचने के लिए भी डिजिटल मशीनें उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि किसान की धान में बेवजह नमी बताकर उसे परेशान न किया जा सके। इसी बीच यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ यमुनानगर जिला की अनाज मंडियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों और किसानों से बातचीत की।

डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जिला में अनाज मंडियों और परचेज सेंटर मिलकर जिनकी संख्या 13 है, सभी जगह अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। सभी जगह धान आना शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार के नियम मुताबिक धान की खरीद की जा रही है, जहां धान में नमी ज्यादा है उसे सूखने के प्रबंध किये जा रहे हैं।

उपयुक्त पार्थ गुप्ता ने साढौरा में किसानों द्वारा किये जा रहे धरना, प्रदर्शन को लेकर कहा कि उनकी डिजिटल कांटे की मांग है, जो सरकार के स्तर की है उसके लिए सरकार से बातचीत जारी है। जैसे ही अनुमति आएगी उनकी मांग पूरी हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों में परचेज ज्यादा होगी धान ज्यादा आएगा इसके लिए उसी के हिसाब से तैयारी की गई हैं। डीसी पार्थ गुप्ता को बिलासपुर मंडी में बातचीत के दौरान पता चला कि यहां बिजली और पानी की दिक्कत है, इस पर उपायुक्त ने तुरंत वहां मौजूद एसडीएम को इस संबंध में समाधान के निर्देश दिए।

यमुनानगर पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से साढौरा में किसानों द्वारा धरना दिए जाने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का सबसे ज्यादा फायदा किया है। उनकी जो भी मांग है, उसे पूरा किया जाएगा।

Advertisement
×