ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ट्रैक्टर-ट्राली चालान के खिलाफ किसानों का विरोध, हांसी बाईपास पर धरना शुरू

हांसी, 18 फरवरी (निस) हरियाणा में किसानों द्वारा ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालानों के विरोध में आंदोलन तेज हो गया है। इस दौरान मंगलवार को हांसी बाईपास के नजदीक गांव सैनीपुरा में फतेहाबाद निवासी जीत सिंह के नेतृत्व में 30-35 ट्रैक्टर-ट्राली चालक...
Advertisement

हांसी, 18 फरवरी (निस)

हरियाणा में किसानों द्वारा ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालानों के विरोध में आंदोलन तेज हो गया है। इस दौरान मंगलवार को हांसी बाईपास के नजदीक गांव सैनीपुरा में फतेहाबाद निवासी जीत सिंह के नेतृत्व में 30-35 ट्रैक्टर-ट्राली चालक धरने पर बैठ गए हैं। ये सभी ट्रैक्टर-ट्रालियां तूड़ी से लदी हुई हैं।

Advertisement

किसानों की मांग है कि राज्यभर में जगह-जगह आरटीए द्वारा उनके वाहनों के भारी-भरकम चालान काटे जा रहे हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि हरियाणा के कई अन्य स्थानों पर भी किसानों ने इसी तरह सड़क किनारे अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन के चलते हांसी बाईपास पर यातायात प्रभावित हो सकता है।

किसानों ने साफ कहा है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं, लेकिन यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उनका आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं।

Advertisement