ओलावृष्टि मुआवजा व डीएपी खरीद नीति के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
चरखी दादरी, 16 जून (हप्र)रबी सीजन के दौरान बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा न मिलने, लंबित ट्यूबवैल कनेक्शन और डीएपी पर सब्सिडी की नई शर्तों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सोमवार को...
Advertisement
चरखी दादरी, 16 जून (हप्र)रबी सीजन के दौरान बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा न मिलने, लंबित ट्यूबवैल कनेक्शन और डीएपी पर सब्सिडी की नई शर्तों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सोमवार को बाढड़ा में जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा।
भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता में किसान भवन में बैठक कर रणनीति बनाई गई। इसके बाद किसान भवन से एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च निकाला गया। भाकियू नेताओं ने कहा कि सरकार व जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद किसानों की समस्याओं की अनदेखी हो रही है।
Advertisement
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो राज्यस्तरीय महापंचायत बुलाकर सरकार से सीधा टकराव किया जाएगा। इस मौके पर ओमप्रकाश उमरवास, सतबीर बाढड़ा, वेदप्रकाश काकड़ौली, गिरधारी, भूप सिंह दलाल, रामअवतार, ऋषिराम भांडवा, सत्यप्रकाश, मांगेराम श्योराण व करतार गोपी मौजूद रहे।
Advertisement