मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमएसपी पर फसलें न खरीदे जाने से किसानों को प्रतिवर्ष 4 लाख करोड़ का नुकसान : चढ़ूनी

देश के सबसे बड़े किसान संगठन भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीयाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने मांग की है कि सरकार को फसलों की खरीद की गारंटी देनी चाहिए क्योंकि वास्तव में एमएसपी पर यह खरीदी नहीं जाती, जिसकी वजह से...
गुरनाम सिंह चढ़ूनी
Advertisement

देश के सबसे बड़े किसान संगठन भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीयाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने मांग की है कि सरकार को फसलों की खरीद की गारंटी देनी चाहिए क्योंकि वास्तव में एमएसपी पर यह खरीदी नहीं जाती, जिसकी वजह से भारत के किसानों को प्रतिवर्ष चार लाख करोड़ रुपए का नुकसान होता है। वह आज शाहाबाद में पत्रकारवार्ता कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी मांग की है कि किसान आंदोलन के समय के मुकदमे तुरंत प्रभाव से वापिस लें क्योंकि किसान आंदोलन वास्तव में सरकार की गलत नीतियों की वजह से होते हैं। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि सरकार पूरे वर्ष में एक दिन राष्ट्रीय स्तर पर किसान दिवस के रूप में मनाने के लिए तय करे, उस दिन किसान को बचाने के लिए नीतियां बनें और पूरे वर्ष की समीक्षा भी हो। उन्होंने कहा कि कृषि बजट निरंतर कम किया जा रहा है, जिससे खेती में सुविधाएं कम हो रही हैं और खेती महंगी होती जा रही है, दुर्भाग्य है कि कृषि प्रधान देश में किसान आर्थिक तंगी से आत्महत्याएं कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments