किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि : नायब
भावान्तर भरपाई योजना के तहत 380 करोड़ बाजरा उत्पादक किसानों के लिए जारी
हरियाणा सरकार ने भावान्तर भरपाई योजना के तहत 380 करोड़ रुपये बाजरा उत्पादक किसानों को जारी कर दिए हैं। रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि किसानों की समृद्धि के बिना प्रदेश में खुशहाली नहीं आ सकती। इसलिए किसान हित सरकार के लिए सर्वोपरि हैं। किसान को बिजाई से लेकर कटाई तक के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है। यदि प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान होता है तो मुआवजे व फसल बीमा का प्रावधान है। कटाई के बाद फसल के दाने-दाने की खरीद की व्यवस्था की गई है और भुगतान सीधा किसान के खाते में डाला जाता है।
मुख्यमंत्री सैनी ने किसान मोर्चा के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के प्रति प्रेरित करें, इससे जहां पानी की बचत होगी वहीं फसल पर किसान की लागत में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि आज किसानों की सभी 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। अब तक 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 1 लाख 64 हजार करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं। आपदा के समय किसानों के साथ सरकार खड़ी रहती है। पिछले 11 सालों में किसानों को फसल खराबे के मुआवजे के रूप में 15 हजार 728 करोड़ रुपये दिये हैं।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सीएम नायब सैनी को सबसे बड़ा किसान हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि नायब सरकार ने किसानों के हित में एेतिहासिक फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान मुआवजे के नाम पर दो-दो रुपए के चेक देकर किसानों का मजाक उड़ाया था, लेकिन भाजपा सरकार किसानों की अपनी सरकार है।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री (संगठन ) फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, किसान मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष राजबाला और मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
कालियावास बस हादसे पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झज्जर के गाँव कालियावास में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दिवंगत छात्रा के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में सरकार प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह दादरी के एक प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को लेकर प्रतापगढ़ जिला झज्जर जा रही थी और हरियाणा राज्य परिवहन चरखी दादरी की बस झज्जर से दादरी वाया बिहरोड आ रही थी। इस दौरान कालियावास गांव में दोनों बसें हादसाग्रस्त हो गई। इस हादसे में स्कूल की एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी 31 अन्य लोग घायल हो गए।
घायलों में कई बच्चों सहित बस के चालक, परिचालक और अध्यापक शामिल थे। सभी घायलों को स्थानीय नागरिक अस्पताल सहित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में से 23 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा , 8 घायलों का अभी भी उपचार चल रहा है। स्कूल बस के ड्राइवर को रेफर कर दिया गया है।

