Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में डीएपी खाद के लिए धक्के खा रहा किसान : सैलजा

कहा-सरकार के पास पूरा डाटा, फिर क्यों नहीं कर रही हिसाब से खाद का प्रबंध

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुमारी सैलजा। -फाइल फोटो
Advertisement
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गेहूं की बिजाई के सीजन में किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जबकि कालाबाजारी में यह खाद आसानी से मिल रही है।

सैलजा ने कहा कि जब मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर सरकार के पास किसानों की जमीन और फसल का पूरा विवरण मौजूद है, तो उसी हिसाब से खाद का प्रबंध कर गांव में पैक्स के माध्यम से वितरण किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि सरकारी एजेंसियां आधार कार्ड पर सिर्फ चार बैग खाद थमा रही हैं और बाकी जरूरत ब्लैक में खरीदने पर किसान मजबूर हैं।

Advertisement

सैलजा ने कहा कि अधिकतर जिलों से खाद की कालाबाजारी और किल्लत की शिकायतें आ रही हैं। किसान सुबह से लेकर रात तक लंबी कतारों में खड़े रहते हैं, महिलाएं तक लाइनों में लगी रहती हैं, लेकिन जब नंबर आता है तो कहा जाता है कि स्टॉक खत्म हो गया। क्या चार बैग खाद से 20 बैग की जरूरत पूरी हो सकती है? इससे तो साफ है कि सरकार गेहूं की बिजाई को बाधित करना चाहती है।

कांग्रेस किसानों के साथ

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कागजों पर आपूर्ति सामान्य दिखा रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि किसान सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। सरकार को दिखावे के बजाय तुरंत गांव स्तर पर खाद वितरण सुनिश्चित करना होगा और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी होगी। सैलजा ने साफ कहा कि अगर सरकार ने किसानों की परेशानी का समाधान नहीं किया तो कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी।

Advertisement
×