ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

यूरिया खाद का रैक लगने से किसानों को बंधी राहत की उम्मीद

गत दिवस ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी किसानों की समस्या
फाइल फोटो
Advertisement

जगाधरी, 13 दिसंबर (निस)

आखिरकार बुधवार को हफ्तों बाद यूरिया खाद का रैक लग ही गया। जानकारी के अनुसार इफको कंपनी के यूरिया खाद के लगभग 50 हजार बैग जिले में आए हैं।
Advertisement

बता दें किसानों की यूरिया खाद की किल्लत को लेकर ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने 12 दिसंबर को ही प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। किसानों का कहना था कि यूरिया व डीएपी खाद की हफ्तों से चल रही किल्लत से गेहूं की फसल खास तौर पर प्रभावित हो रही है।

उनका कहना था कि गेहूं की पछेती किस्म की बिजाई का कार्य अभी चल रहा है, जबकि काफी दिनों से डीएपी खाद नहीं है। कृषि विभाग के अधिकारी दो-तीन दिन के अंदर यूरिया खाद का रैक लगने की बात कह रहे थे। बुधवार को इफको के यूरिया खाद का रैक लगने से किसानों को किल्लत से राहत मिलने की उम्मीद बंधी है। इफको के अधिकारी उदयपाल ने बताया कि यूरिया खाद का रैक लगा है। रैक में 50 हजार से ज्यादा खाद के बैग हैं। उनका कहना है कि डिमांड के अनुसार पैक्स केंद्रों में भी यह खाद भेजा जाएगा। उदयपाल का कहना है कि खाद को लेकर किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

Advertisement