गन्ने पर बढ़ी एमएसपी के लिए किसानों ने जताया सीएम का आभार
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अगेती किस्म के गन्ने का समर्थन मूल्य रुपये 400 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर रुपये 415 प्रति क्विंटल और पछेती किस्म का मूल्य रुपये 393 से बढ़ाकर 408 प्रति क्विंटल कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि किसानों की मेहनत का सम्मान है और इससे न केवल उनकी आय में बढ़ोतरी होगी, बल्कि प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार देश में किसानों को सबसे अधिक गन्ना एमएसपी देने वाला राज्य है।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों को खुशहाल बनाना और उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त करना है। प्रधानमंत्री मोदी के ‘दुगुनी आय’ के लक्ष्य को हम धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करता है। इतना ही नहीं, किसानों को फसल बेचने के 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाता है।
किसानों ने कहा कि इस बार मंडी व्यवस्था पूरी तरह सुचारू और पारदर्शी है, किसी को कोई परेशानी नहीं आ रही। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है, तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा। इस मौके पर मार्केट कमेटी पेहवा के चेयरमैन तरुण वड़ैच, यमुनानगर के रामगोपाल राणा, बिलासपुर के पूर्व सरपंच राजकुमार, जलबेहड़ा के मदन राणा, सरपंच बलविंद्र सिंह, जगजीत सिंह और नंबरदार ज्ञान सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
