Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गन्ने पर बढ़ी एमएसपी के लिए किसानों ने जताया सीएम का आभार

चंडीगढ़ पहुंच किसानों ने किया सीएम का अभिनंदन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीएम नायब सैनी।
Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। गन्ने के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) में बढ़ोतरी इसका ताज़ा उदाहरण है, जिससे प्रदेश के गन्ना किसानों में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हित हमेशा से सरकार की प्राथमिकता रही है और उनके जीवन में समृद्धि लाना हमारा संकल्प है।मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को अपने सरकारी आवास - संत कबीर कुटीर में विभिन्न कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, बिलासपुर आदि से आए किसानों से मिले। दीपावली के अवसर पर किसान गन्ने के बढ़े हुए एमएसपी के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताने पहुंचे थे। किसानों ने कहा कि बिना किसी मांग के सरकार ने गन्ने का रेट बढ़ाकर उन्हें त्योहार पर सबसे बड़ा तोहफ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अगेती किस्म के गन्ने का समर्थन मूल्य रुपये 400 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर रुपये 415 प्रति क्विंटल और पछेती किस्म का मूल्य रुपये 393 से बढ़ाकर 408 प्रति क्विंटल कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि किसानों की मेहनत का सम्मान है और इससे न केवल उनकी आय में बढ़ोतरी होगी, बल्कि प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार देश में किसानों को सबसे अधिक गन्ना एमएसपी देने वाला राज्य है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों को खुशहाल बनाना और उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त करना है। प्रधानमंत्री मोदी के ‘दुगुनी आय’ के लक्ष्य को हम धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करता है। इतना ही नहीं, किसानों को फसल बेचने के 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाता है।

Advertisement

किसानों ने कहा कि इस बार मंडी व्यवस्था पूरी तरह सुचारू और पारदर्शी है, किसी को कोई परेशानी नहीं आ रही। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है, तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा। इस मौके पर मार्केट कमेटी पेहवा के चेयरमैन तरुण वड़ैच, यमुनानगर के रामगोपाल राणा, बिलासपुर के पूर्व सरपंच राजकुमार, जलबेहड़ा के मदन राणा, सरपंच बलविंद्र सिंह, जगजीत सिंह और नंबरदार ज्ञान सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Advertisement
×