ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Farmers : भाजपा नेता का दावा, कहा - मोदी सरकार के कदमों से किसानों की आमदनी हुई दोगुनी

मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि क्षेत्र में किए क्रांतिकारी सुधार
Advertisement

Farmers : वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों , कर्मचारियों के साथ छत्तीस बिरादरी के हित में काम कर रही है। उन्होंने सीएम नायब सैनी को युवाओं और किसानों का सच्चा हितैषी बताया।

डीडी शर्मा गांव सारसा में मत्स्य पालन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान केंद्र और प्रदेश सरकार की फसल चक्र विधि से जुड़कर न केवल उन्नतशील कृषि से जुड़ रहा बल्कि सरकार की क्रांतिकारी कृषि नीति और किसानों की आय दोगुनी करने के प्रबंधों का भी समर्थन कर रहा है। श्री शर्मा ने गेहूं, धान की फसल से ऊपर उठकर ब्लू रिवॉल्यूशन’ यानी मत्स्य क्रांति से जुड़ने वाले किसानों को बधाइयां दी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोगों का मत्स्य पालन की तरफ रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में खारे पानी वाली राज्य की करीब 5900 एकड़ भूमि को झींगा और मत्स्य पालन के लिए उपयोग में लाया जा रहा है जबकि वर्ष 2014-15 में मात्र 70 एकड़ में मछली पालन होगा। हरियाणा और केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। सरकार ने सौर ऊर्जा सब्सिडी की सीमा 10 किलोवाट से बढ़ाकर 30 किलोवाट कर दी है, जिसमें 9 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी।

अमृत सरोवर योजना के तहत 2244 तालाबों में से 444 तालाबों की नीलामी हो चुकी है, जिन्हें मत्स्य पालन के लिए उपयोग में लाया जाए जा रहा है। तीन मोबाइल जल परीक्षण वैन किसानों को उनके तालाबों पर जांच सुविधा हेतु दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि झींगा पालन के लिए सब्सिडी को 14 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की जाए ।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsfarmersHaryana Governmentharyana newsHindi NewsJai Bhagwan Sharma DDlatest newsModi governmentNayab GovernmentPM Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारभाजपासीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार