मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसान अपने रास्ते पर बैठे, हिम्मत है तो उठा कर दिखाएं : टिकैत

गांव पोटली में अंबाला-शामली हाईवे पर अंडरपास की मांग
रादौर के गांव पोटली में धरना स्थल पर बैठे किसानों से बातचीत करते राकेश टिकैत। -निस
Advertisement

रादौर के गांव पोटली में अंबाला-शामली हाईवे पर अंडरपास की मांग को लेकर किसानों द्वारा दिये जा रहे धरना, प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान बुधवार को पहुंचे। अंडरपास की मांग को लेकर भाकियू की ओर से गांव पोटली में करीब तीन मास से धरना देकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पहले भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान गांव धौड़ंग में यूनियन के कार्यालय में पहुंचे। भाकियू के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर व अन्य किसानों ने राकेश टिकैत व रतनमान का जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

इसके बाद राकेश टिकैत व रतनमान भाकियू के पदाधिकारियों के साथ गांव पोटली में धरना स्थल पर पहुंचे। धरना स्थल पर पहुंचकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि गांव पोटली में किसान तीन मास से अपने रास्ते पर धरना देकर बैठे हैं और किसानों को जब जरूरत होगी तो हम अपना रास्ता बना लेंगे। उन्होंने कहा कि रास्ता तो हाईवे निर्माण कर रही कंपनी को चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान अपने रास्ते पर बैठे है और किसी में हिम्मत है तो अपने रास्ते पर बैठे किसानों को उठा कर दिखाए। हाईवे के लिए रास्ता तो किसानों से लेना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों व नालों में जाने के लिए जो रास्ते हाईवे बंद कर रहा है, वह सरासर गलत है। यह सरकार की तानाशाही है, ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि गांव पोटली में किसानों ने करीब तीन मास से रास्ता कब्जे में लिया हुआ है। अगर हाईवे वालों को जरूरत है तो खोल कर दिखाएं। किसानों ने अपना कब्जा लिया हुआ है, जल्दी ही किसान कस्सियों से अपना रास्ता बनाएंगे। उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों को आह्वान किया कि वे अपने कृषि यंत्र व कस्सियों को रास्ता खोलने के लिए तैयार रखें।

उन्होंने कहा कि आज सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है, लेकिन ऐसा किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान, जिला प्रधान सुभाष गुर्जर, यादविन्द्र कांबोज जयपुर, बलदेव सिंह, अरविन कांबोज, महेन्द्र चमरोड़ी, चमन गुर्जर, राहुल संधाय, नरेश मोहड़ी, सुभाष हरतौल, सुरेश सांगवान, साहिल सेतिया, दिलबाग सिंह, रोहित कांबोज, पवन गोयल भी उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments