Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एनएच 152 जी कोरिडोर में सड़क निर्माण को लेकर किसान खफा

मिट्टी की जगह डाली जा रही है थर्मल प्लांट की राख, फसल हुई खराब

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद मारकंडा में जानकारी देते जसबीर सिंह मामूमाजरा व अन्य किसान। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 18 अप्रैल (निस)

एनएच-152 जी कोरिडोर, जो जलबेहड़ा से पट्टी शहजादपुर तक बन रहा है, में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।

Advertisement

इस सड़क के निर्माण के कार्य को लेकर किसान खफा हैं, क्योंकि सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डाली जानी चाहिए, लेकिन यहां पर मिट्टी न डालकर थर्मल प्लांट की राख व स्टोन डस्ट डाली जा रही है। इससे सड़क में मजबूती नहीं आएगी और यह जल्द ही टूट जाएगी।

Advertisement

क्षेत्र के किसानों जसबीर सिंह मामूमाजरा, मुख्तियार सिंह, बलिहार सिंह, मनदीप सिंह, हरवैल सिंह, अमरीक सिंह, जीत सिंह, मनविंद्र सिंह ने बताया कि इस मार्ग में जिन किसानों के खेत हैं उनके दोनों साईड 4-4 एकड़ में खड़ी फसल खराब हो गई है, क्योंकि हवा चलने के कारण यह राख और स्टोन डस्ट फसलों में जम गई है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है।

मात्र 2-3 गाड़ियों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जबकि जरूरत 100 गाड़ियों की है। किसानों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारी 2 दिन के भीतर सड़क का कार्य ठीक प्रकार से करें, नहीं तो किसान अपने खेतों के आगे सड़क का निर्माण रोक देंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

Advertisement
×