Farmer Crop Damage Compensation : पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने सरकार से की अपील, कहा - किसानों को जल्द से जल्द दें फसल खराबी का मुआवजा
हरदीप श्योकंद/उचाना 20 फरवरी (निस)
Farmer Crop Damage Compensation : पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने आज उचाना के गांव खरक भूरा में एक शादी समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा में हाल ही में हुई ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की।
बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ओलावृष्टि के कारण कई फसलें बर्बाद हो गई हैं। जो फसलें नीचे गिर गई हैं उनके नुकसान का आकलन जरूरी है। उन्होंने सरकार द्वारा किसानों को फसल खराबी की जानकारी देने के लिए तीन दिन का समय निर्धारित किए जाने पर असंतोष जताया।
उन्होंने इसे बढ़ाकर कम से कम 10 दिन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई किसान इस सीमित समयावधि के कारण मुआवजा पाने से वंचित रह जाते हैं। सरकार को पिछले साल की गलतियों से सीख लेनी चाहिए क्योंकि अभी तक किसानों के खातों में पिछले साल का मुआवजा नहीं पहुंचा है।
बीरेन्द्र सिंह ने सरकार से अपील की कि वह जल्द से जल्द किसानों को फसल खराबी का उचित मुआवजा प्रदान करें, ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें। इस अवसर पर संजीव डूमरखा, सज्जन श्योकंद, अनूप श्योकंद, सुरेंद्र गर्ग, विनोद श्योकंद और राममेहर श्योकंद मौजूद रहे।