रायजादा बीडी बाली मेमोरियल टूर्नामेंट फरीदाबाद ने जीता
यमुनानगर,15 जून (हप्र)
तीन दिवसीय रायजादा बीडी बाली मेमोरियल टूर्नामेंट फरीदाबाद की टीम ने जीत लिया। यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और जीएमएस के प्रधान विनोद दत्त ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभा के महासचिव ले कर्नल एलआर वैद, वित्त सचिव अशोक छिब्बर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ऋत्मोहन मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में देशभर की मोहयाल बिरादरी की क्रिकेट टीमें ने भाग लिया विजेता ओर उपविजेता टीमों फरीदाबाद और लुधियाना को 21-21 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।
मोहयाल सभा यमुनानगर के प्रधान विपिन मोहन ने बताया कि मोहयाल बिरादरी की लंबे समय तक जीएमएस के प्रधान के रूप में सेवा करने वाले रायजादा बीडी बाली के नाम हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट में फरीदाबाद, यमुनानगर, देहरादून, जालंधर, लुधियाना, दिल्ली, जगाधरी वर्कशॉप, की टीमें ने भाग लिया। अपने संबोधन में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले और उनकी प्रतिभा सामने आए इस सोच को लेकर सभा द्वारा यह सार्थक पहल की गई है। बिरादरी के अध्यक्ष विनोद दत्त ने कहा कि वह युवाओं को आगे लाना चाहते हैं, इसी को लेकर वह इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे हैं।
टूर्नामेंट की समाप्ति पर मोहयाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित किया गया। समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।