Faridabad गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा : गुर्जर
फरीदाबाद, 27 दिसंबर (हप्र)
Faridabad केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि छह साल के बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने अद्वितीय साहस और अडिग विश्वास का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। वे मुगलों के अत्याचारों के सामने न झुके और अपने धर्म के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखी। कम उम्र में अपने सिद्धांतों पर अडिग रहकर, उन्होंने देशवासियों को साहस और संघर्ष की प्रेरणा दी। उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
Faridabad वीर बाल दिवस के अवसर पर एनआईटी के श्रीराम पार्क में भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और बडखल विधायक धनेश अदलक्खा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, और प्रदेश अनुशासन अध्यक्ष नीरा तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ने गुरु गोविंद सिंह और उनके पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ किया गया और बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह के जीवन पर एक फिल्म दिखाई गई। इस दौरान, गुरु गोविंद सिंह और उनके पुत्रों के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, आरडब्ल्यूए प्रधान परविन्द्र सिंह, राजकुमार मदान, अंजू भडाना, अनिल भाटिया, पप्पू त्रिपाठी, अलका भाटिया, अरुण वालिया आदि मौजूद रहे।