Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद पुलिस ने किये पुख्ता इंतजाम

किसान संगठनों का दिल्ली कूच

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में सोमवार को किसान आंदोलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण करते पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 12 फरवरी (हप्र)

किसान संगठनों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के तहत एहतियातन फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने पर्याप्त व पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने जिले के सीकरी बॉर्डर नाका, पलवल के गदपुरी नाका और फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर सराय नाका, सीकरी, झाडसेंतली, खोरी व मांगर के नाकों पर बन्दोबस्तों का जायजा लेने के लिए के लिए दौरा किया तथा किसानों की हर गतिविधी पर पूरी तरह से नजर रखने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस आयुक्त के साथ डीआईजी कम डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल, डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन, एसीपी बलल्बगढ़ विनोद कुमार, एसीपी मुजेसर महेश कुमार भी मौजूद रहे। इसके अलावा गदपुरी नाका पर पलवल पुलिस के अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित किया गया। इस दौरान पलवल की तरफ बॉर्डर के नाके पर पलवल की एसपी डॉ. अंशु सिंगला, एडिशनल एसपी मयंक मिश्रा व पलवल के डीएसपी नरेंद्र यादव मौजूद रहे।

Advertisement

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा किसानों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। किसान नेताओं से वार्तालाप करके कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने व किसी भी प्रकार के उपद्रव को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे. ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व अन्य प्लेटफॉर्म पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि भ्रामक, गलत, लोगों को उकसाने के लिए पुरानी फोटो व वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके वायरल करने वाले व दुष्प्रचार करने वाले असामाजिक तत्वों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Advertisement

दादरी जिले में धारा 144 लागू

चरखी दादरी (हप्र) : किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए चरखी दादरी जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। उपायुक्त मनदीप कौर ने आज इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। बता दे कि किसान संगठनों के दिल्ली कूच के आह्वान के चलते दिल्ली कूच किया जा रहा है। इस दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी अनहोनी घटना को रोकने के लिए उपायुक्त मनदीप कौर ने धारा 144 लागू करने के आदेश जारी कर दिए है। धारा 144 को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Advertisement
×