Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Faridabad News: नीतू की शिकायत पर फरीदाबाद प्रशासन को मानवाधिकार आयोग की फटकार

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 2 मई Faridabad News: फरीदाबाद निवासी नीतू काल्हान द्वारा अवैध औद्योगिक गतिविधियों, धमकियों और उत्पीड़न की शिकायत पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन और संबंधित विभागों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 2 मई

Faridabad News: फरीदाबाद निवासी नीतू काल्हान द्वारा अवैध औद्योगिक गतिविधियों, धमकियों और उत्पीड़न की शिकायत पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन और संबंधित विभागों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह सुनवाई आयोग के गुरुग्राम स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित कैंप कोर्ट में हुई।

Advertisement

नीतू काल्हान ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके रिहायशी क्षेत्र में सतपाल मोगा, जयवीर खटाना और बीरबल द्वारा अवैध रूप से औद्योगिक रबर मोल्डिंग मशीन का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस गतिविधि से पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं, गाली-गलौच और मारपीट की गई, साथ ही मामला वापस लेने का दबाव भी बनाया गया।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि स्थानीय मुजेसर थाना पुलिस आरोपियों के प्रभाव में काम कर रही है और कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि इस मामले में एफआईआर दर्ज है और मामला अदालत में विचाराधीन है।

आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस (सेवानिवृत्त) ललित बतरा और सदस्य दीप भाटिया की डबल बेंच ने इस मामले को गंभीर मानते हुए इसे बुनियादी मानवाधिकारों का उल्लंघन करार दिया। मौके पर मौजूद फरीदाबाद नगर निगम के अधीक्षण अभियंता (पर्यावरण) पद्म भूषण को आयोग ने निर्देश दिए कि वे यह मामला आयुक्त तक पहुंचाएं।

आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना और जनसंपर्क अधिकारी पुनीत अरोड़ा ने जानकारी दी कि आयोग ने फरीदाबाद के उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी।

Advertisement
×