ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Faridabad News: नशे के खिलाफ मुहिम, CM सैनी ने दिखाई साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को हरी झंडी

फरीदाबाद, 11 अप्रैल (हप्र) Faridabad News: फरीदाबाद में शुक्रवार को सीएम नायब सैनी ने सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर पहुंचकर साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना किया। सीएम ने साइकिल चलाकर कर यात्रा में भाग लिया।...
फोटो स्रोत सीएम सैनी के एक्स अकाउंट से
Advertisement

फरीदाबाद, 11 अप्रैल (हप्र)

Faridabad News: फरीदाबाद में शुक्रवार को सीएम नायब सैनी ने सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर पहुंचकर साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना किया। सीएम ने साइकिल चलाकर कर यात्रा में भाग लिया। नशे को खत्म करने के लिए प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 अभियान 5 अप्रैल को हिसार से शुरू किया गया था।

Advertisement

सेक्टर-12 खेल परिसर से यात्रा की शुरुआत में सीएम नायाब सैनी ने साइकिल चलाई। इस दौरान सीएम के साथ मंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा, सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

यहां से होकर गुजरेगी यात्रा

यह साइकिल यात्रा सेक्टर-12 खेल परिसर से सेक्टर-15 मार्किट, बाटा चौक, अजरौंदा चौक, नीलम फ्लाईओवर से होते हुए बीके चौक, मुल्ला होटल चौक, मस्जिद चौक, सैनिक कॉलोनी रेड लाइट से गांव भाकरी, पाली, मोहब्ताबाद, धौज और खोरी जमालपुर होते हुए गुरुग्राम की ओर चली जाएगी।

10 अप्रैल को पहुंची थी यात्रा

साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा 10 अप्रैल को फरीदाबाद के तिगांव में पहुंची थी। जहां पर हरियाणा सरकार में खाद्य मंत्री राजेश नागर ने यात्रा का अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वागत किया था। तिंगाव में इस यात्रा ने रात्रि ठहराव किया। जिसके बाद आज सेक्टर-12 पहुंची जहां सुबह मुख्यमंत्री ने इसको हरी झंडी दिखाकर गुड़गांव की ओर रवाना किया।

Advertisement
Tags :
faridabad newsharyana cyclothon 2haryana newsHindi NewsNayab Singh Sainiनायब सिंह सैनीफरीदाबाद समाचारहरियाणा समाचारहरियाणा साइक्लोथॉन 2हिंदी समाचार