मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हड़ताली लिपिकों के धरने में शामिल हुए परिजन, कविताओं से बयां किया दर्द

जींद, 16 जुलाई (हप्र) क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के आह्वान पर लघुसचिवालय के बाहर दिये जा रहे लिपिकों के धरने पर रविवार को 12वें दिन उनके परिजन भी शामिल हुए। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने लिपिकों की एकमात्र मांग 35400...
जींद में रविवार को धरने पर बैठे हड़ताली लिपिक व उनके परिजन। -हप्र
Advertisement

जींद, 16 जुलाई (हप्र)

क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के आह्वान पर लघुसचिवालय के बाहर दिये जा रहे लिपिकों के धरने पर रविवार को 12वें दिन उनके परिजन भी शामिल हुए। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने लिपिकों की एकमात्र मांग 35400 से संबंधित कविताएं सुनाई और परिवारों की आर्थिक पीड़ा को जाहिर किया। परिजनों ने कहा कि लिपिकों की मांग बिल्कुल जायज है। आज की महंगाई में इतने कम वेतन से घर का खर्च चलाना बहुत मुश्किल है। लिपिकों से अलग अलग तरह का कार्य कराया जाता है, लेकिन वेतन इतना कम दिया जाता है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुशील लाठर ने धरने की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर पीटीआई शारीरिक शिक्षा संघ के प्रधान वजीर गंगोली के साथ उनकी पूरी टीम, हरियाणा मुख्य सचिवालय से कर्मचारियों की एक टीम हड़ताल स्थल पर लिपिकों का एकमात्र हो जाए दिमाग 25 वर्षों के लिए समर्थन करने पहुंची। इस मौके पर हेमसा जिला प्रधान राजपाल दुहन, संजीत कौशिक, सुरेंद्र अहलावत,विनोद कुमार, राजेश खटकड़, बलराज देशवाल,रचना, शिखा, संदीप हुड्डा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कविताओंपरिजनलिपिकोंशामिलहड़ताली
Show comments