मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चिन्मय गर्ग के एचसीएस बनने पर परिजनों ने मनायी खुशियां

चरखी दादरी, 11 अक्तूबर (हप्र) हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में दादरी शहर की पुरानी अनाजमंडी में दुकानदार विनय गर्ग का बेटा चिन्मय गर्ग को पांचवां रैंक मिला है। बेटे के एचसीएस में चयन होने पर पिता विनय...
Advertisement

चरखी दादरी, 11 अक्तूबर (हप्र)

हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में दादरी शहर की पुरानी अनाजमंडी में दुकानदार विनय गर्ग का बेटा चिन्मय गर्ग को पांचवां रैंक मिला है। बेटे के एचसीएस में चयन होने पर पिता विनय गर्ग व परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। बुधवार को जैसे ही एचपीएससी का रिजल्ट आया तो परिजनों को बेटा चिन्मय गर्ग के चयन होने की जानकारी मिली। विनय गर्ग ने बताया कि चिन्मय ने एचपीएससी के प्रथम प्रयास में ही पांचवां रैंक हासिल किया है। हालांकि उसने यूपीएससी की भी परीक्षा दी है। चिन्मय ने अपनी माध्यमिक तक की शिक्षा दादरी के एपीजे स्कूल से पास की और बाद में वह पढ़ाई के लिए कोटा चला गया। वहीं से बारहवीं करने के बाद कानपुर आईआईटी से बीटेक की परीक्षा पास की।

Advertisement

Advertisement