‘परिवार पहचान पत्र हमारे लिए परेशान पत्र’
कैथल (हप्र)
जन संवाद कार्यक्रम के तहत सांसद नायब सिंह सैनी ने गांव पबनावा, संगरौली, मुन्नारेहड़ी, बाकल व करोड़ा गांव में ग्रामीणों की समस्याए सुनी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन करते हुए व्यवस्था को सरल करने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है, इससे आज आमजन को इनका लाभ उठाने में सरलता हो रही है। बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से गांव-गांव जाकर मंत्री, सांसद लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, सुभाष हजवाना, ईश्वर टाया, विनोद बंसल, देवीदयाल बरसाना, कश्मीर सिंह, बलजीत सिंह, प्रवीण कुमार, अमित टाया, एसडीएम कपिल कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जन संवाद कार्यक्रम में ज्यादातर लोगों की समस्याएं बिजली बिलों व गरीबी रेखा के राशन कार्ड काटने को लेकर आई। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार पहचान पत्र उनके लिए परेशान पत्र बना हुआ है।
