Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fake Government Job कैथल में सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, 10 युवाओं ने दर्ज कराई शिकायत

ललित शर्मा/हप्र कैथल, 8 जून Fake Government Job कैथल के राजौंद क्षेत्र में सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये लेकर फरार आरोपी कुलदीप के खिलाफ 10 युवाओं ने पुलिस में शिकायत की है। आरोप है कि कुलदीप ने लगभग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 8 जून

Advertisement

Fake Government Job कैथल के राजौंद क्षेत्र में सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये लेकर फरार आरोपी कुलदीप के खिलाफ 10 युवाओं ने पुलिस में शिकायत की है। आरोप है कि कुलदीप ने लगभग छह लाख रुपये ले लिए, लेकिन युवाओं को न तो नौकरी दी और न ही पैसे वापस लौटाए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता साहिल का कहना है कि वह 12वीं पास है और कलाकारी का काम करता है। पिछले साल उसकी मुलाकात हिसार जिले के दौलतपुर गांव के रहने वाले कुलदीप से हुई, जिसने उन्हें हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट में चपरासी, होमगार्ड और एमटीएस की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए कुलदीप ने पैसे मांगे और युवाओं से लाखों की ठगी कर ली।

साहिल ने बताया कि होमगार्ड की नौकरी के लिए उसके जानकारों ने 80-80 हजार रुपये दिए, जबकि चपरासी के लिए 70-70 हजार और पीजीआई में नौकरी के लिए 30 हजार रुपये आरोपी को दिए गए। इसके अलावा साहिल से भी 15 हजार रुपये लिए गए।

जब युवाओं ने नौकरी के लिए इंतजार किया और बाद में पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकी देना शुरू कर दिया। कुलदीप उकलाना में एक कोचिंग सेंटर भी चलाता है, जहां फर्जी मार्कशीट बनाने का काम भी होता है। पैसे मांगने गए युवाओं पर वहां तैनात एक महिला झूठे आरोप लगाकर दबाव बनाती है। राजौंद थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
×